चलती ट्रैन से गिरी युवती – लेकिन बच गई (ज़रूर देखिये)

मुंबई में कुछ ऐसा हुआ जिससे लोगो को विश्वास करना मुश्किल हो गया , चलती ट्रैन में कुछ ऐसा हुआ जिसे सुन कर आप भी हैरान हो जाएंगे . मुंबई की लोकल ट्रेन में 17 वर्षीय लड़की फिसल गई. मोबाइल फोन पर एक वीडियो ने रिकॉर्ड किया, हादसे के कुछ घंटे बाद वीडियो वायरल हो गया , ठाणे की रहने वाली लड़की मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर कर रही थी. उसी वक्त उसका पैर फिसल गया. लोगों ने उसकी टी-शर्ट पकड़कर जान बचाई. कुछ सेकंड लटकने के बाद उसे कम्पार्टमेंट में वापस खींच लिया गया.
ये हादसा सोमवार को घाटकोपर और विखरोली स्टेशन के बीच हुआ. लड़की दिवा में रहती है. दिवा स्टेशन उतरने के बाद उसने मेडिकल हेल्प ली. उसके हाथ से काफी खून बह रहा था. यात्रियों ने बताया कि लड़की दरवाजे के बहुत पास खड़ी थी और ट्रेन में काफी लोग सवार थे.
मंगलवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. रेलवे पुलिस ने लड़की की पहचान कर ली है. लड़की ने पुलिस को बताया- मैं फोन पर बात कर रही थी. उसी वक्त मैंने बैलेंस खो दिया और गिर गई.
टीम टी वी न्यूज़ चैनल (मुंबई)
Team TEAVEE News Channel (Mumbai)