क्या आप भी JIO उपभोगता हैं ? आपको JIO देगी 8 GB अतिरिक्त डाटा

जियो ने कुछ समय पहले IPL को ध्यान में रखकर 251 रुपये का एक क्रिकेट सीजन पैक लॉन्च किया था, अब कंपनी ने एक नया क्रिकेट टीजर पैक जारी किया है, इसके तहत कंपनी बिना किसी शोर-शराबे के 8GB अतिरिक्त डेटा ग्राहकों को दे रही है, ग्राहकों को दिया जा रहा ये डेटा 4 दिनों के लिए उपलब्ध रहेगा ।
कंपनी ने ये डेटा उन ग्राहकों को भी दिया है, जिन्होंने 251 रुपये वाला प्लान खरीदा भी नहीं है, हालांकि ये डेटा ग्राहकों को प्रमोशन के तौर पर दिया जा रहा है, इसके साथ कॉलिंग या SMS के फायदे ग्राहकों को नहीं मिलेंगे , माना जा रहा है कि कंपनी ने ये कदम ज्यादा ग्राहकों को क्रिकेट सीजन पैक की ओर से आकर्षित करने के लिए उठाया है ।
251 रुपये वाले प्लान में 51 दिनों के लिए ग्राहकों को कुल 102GB डेटा दिया जा रहा है, जियो टीजर पैक के तहत ग्राहकों को दिए जा रहे 8GB डेटा में रोजाना की लिमिट 2GB तय की गई है. यानी ग्राहक चार दिन तक रोज 2GB अतिरिक्त डेटा का लाभ ले पाएंगे,हालांकि इस डेटा की समाप्ति के बाद स्पीड 64Kbps हो जाएगी ।
लेकिन ध्यान रहे ये प्रमोशनल ऑफर सभी को उपलब्ध नहीं कराया गया है, ऐसे में आप यदि जानना चाहते हैं कि क्या ये डेटा आपको उपलब्ध कराया गया है या नहीं? तो इसके लिए आपको माय जियो ऐप के माय प्लान सेक्शन में जाना होगा, ये आपको 100 रुपये के एड ऑन पैक के रूप में नजर आएगा. इस पैक में ग्राहकों को कॉल या SMS का ऑफर नजर नहीं आएगा ।
स्पोर्ट्स टीम – टी वी न्यूज़ चैनलSports Team TEA VEE News Channel